ट्रॉली के नीचे अजगर देख उड़े होश, शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ग्रामीण, पकड़कर जंगल में छोड़ा
ट्रॉली के नीचे अजगर को देख ग्रामीण के होश उड़ गए। उसके शोर मचाने पर लोग इकट्रट्ठा हुए और वन विभाग को इसकी सूचना दी।
लक्सर इस्माइलपुर गांव में एक ग्रामीण के घेर में अजगर निकल आया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
इस्माइलपुर गांव में दिनेश के घेर में खड़ी ट्रॉली के नीचे एक अजगर कुंडली मारे बैठा था। इस बीच दिनेश की नजर उस पर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर वन विभाग के गुरजंट सिंह, कवींद्र सिंह व भोपाल सिंह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाकर करीब तीन घंटे बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। वन दरोगा आशुतोष नीम ने बताया कि अजगर को वन क्षेत्र पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया है।

