पहाड़ की सलोनी का राज्य की टीम में चयन
पौड़ी। जनपद पौड़ी के विकासखंड खिर्सू की रहने वाली सलोनी के उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सलोनी का चयन विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है, और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते इस मुकाम को हासिल किया है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी सलोनी ने बिना ज्यादा संसाधनों के अपने खेल को निखारा है। रामनगर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने जिले की टीम से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उनकी काबिलियत पर मुहर लग गई


