*पोलिंग पार्टियों के मतदान केंद्र में पहुंचने के उपरांत एसएसपी देहरादून द्वारा मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
*मतदान हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में प्राप्त की जानकारी, उपस्थित पुलिस बल को सुरक्षा के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश*
दिनांक 19/04/2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत सभी मतदान केदो के लिए पोलिंग पार्टियों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से प्रस्थान किया गया।
पोलिंग पार्टियों के सकुशल मतदान केंद्रों में पहुँचने के उपरांत एसएसपी देहरादून द्वारा रायपुर क्षेत्र में मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मतदान केंद्र में पहुंची पोलिंग पार्टियों से मतदान केंद्रों पर पोलिंग हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गयी साथ ही मतदान केंद्र में सुरक्षा हेतु नियुक्त किये गए पुलिस बल को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

