देहरादून आईएफएस अफसर राहुल बीते महीने राजाजी नेशनल पार्क के डॉयरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था. लेकिन अब करीब एक महीने से भी कम वक्त में उन्हें पद से हटा दिया गया है.
राज्य सरकार ने राहुल को हटाने का आदेश 3 सितंबर को ही जारी कर दिया था आज यानि 4 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की नियुक्ति को लेकर एफिडेविट माँगा था आज क्यूंकि इस मामले में सुनवाई थी उससे पहले ही सरकार ने 3 सितंबर को IFS राहुल को पद से हटा दिया
सरकार की तरफ से सीनियर अधिवक्ता ANS Nandkarni ने बताया की राज्य सरकार ने राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर IFS राहुल की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है जिसके बाद याचिका को निरस्त कर दिया गया है
आदेश के अनुसार
राहुल, मुख्य वन संरक्षक / निदेशक, राजाजी नेशनल पार्क के पत्र दिनांक 03.09.2024 द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त श्री राहुल, मुख्य वन संरक्षक को निदेशक, राजाजी नेशनल पार्क के पद से तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करते हुए मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण, मूल्यांकन, आई०टी० और आधुनिकीकरण, देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है।
2- श्री राहुल, मुख्य वन संरक्षक तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।
आईएफएस अधिकारी राहुल बीते अगस्त महीने में उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क का नया डायरेक्टर बनाया गया था. आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी नेशनल पार्क में पोस्टिंग मिलने पर, वन्यजीव संरक्षण और मैनेजमेंट का जिम्मा देने पर जमकर विवाद हुआ था. ऐसे में अब एक महीने से भी कम वक्त में उनके पद से हटा दिया गया है.

