रूडकी
सुबह के समय तेज रफ्तार प्राइवेट बस का कहर
तेज रफ्तार बस ने नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी में मारी टक्कर
टक्कर लगने से हाईवे पर पलटी बस
बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
चौकी पर तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गया
रहागिरो ने होमगार्ड को मलबे से निकाला
गाड़ी के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाल बाहर
घायल वैभव पुत्र राजीव नोएडा, आशु पुत्र सतपाल हरियाणा रोहतक , कुछ को हल्की फुल्की चोट आई है। बस का ड्राइवर फरार
दिल्ली कश्मीरी गेट से हरिद्वार जा रही थी बस
रुड़की के नारसन बॉर्डर पुलिस चौकी का मामला

