उत्तराखंड कांग्रेस का आज का शो कुछ ख़ास उत्साह जनक नहीं दिखाई दिया रैली के दौरान दिखा मिस मैनेज़ मेन्ट साफ तौर पर दिखाई दिया वही हालात ये रहें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भाषण दें रहें थे और कांग्रेस की ज्यादातर कुर्सियां खाली हो गई थी कहा तो कांग्रेस के नेता 50 हजार लोगो के कार्यक्रम मे आने की बाते कर रहें थे
वही कुछ वीडियो ऐसे वायरल हो रहें हैँ जिसमे साफ तौर पर दिखाई दें रहा हैँ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल रहें हैँ और ज्यादातर कुर्सी खाली हैँ वही ज्यादातर नेता मंच पर ही दिखाई दें रहें हैँ साफ हैँ मैदान से ज्यादा भीड़ तो मंच पर दिखाई दें रही हैँ वही हालात ये हैँ कि हरीश रावत कांग्रेस के बड़े नेता हैँ लेकिन उन्हें मंच पर बोलने का मौका तक नहीं मिला
वही रैली मे कांग्रेस के नेता भी आपस मे भीड़ते दिखाई दें रहें थे मंच पर जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता PK अग्रवाल केंद्र से रैली के लिए आई जरिता लेतफलांग से भीड़ते दिखे कारण ये था की मंच पर महानगर अध्यक्ष तो मौजूद थे लेकिन देहरादून जिलाध्यक्ष को जगह नहीं दी जा रही थी जिससे PK अग्रवाल नाराज दिखे वीडियो मे आप देख सकते हैँ
वहीं मंच पर हालत यह रहे कि अपर मुख्य सचिव रहे आईएएस रणवीर सिंह को आज कांग्रेस के सदस्यता दिलाई जानी थी लेकिन उनको भी मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों सदस्यता नहीं दिलाई जा सकी ना ही उनका मंच पर नाम पुकारा गया धारचूला के विधायक हरीश धामी कई लोगों को लेकर सभा स्थल तक पहुंचे जहां वह राष्ट्रीय अध्यक्षों ने मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें भी मिलने का मौका नहीं मिला
