हरिद्वार मे लोकसभा चुनाव मे स्थानीय वर्सेज बाहरी की लड़ाई बड़ी होती जा रही है कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जहाँ स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाने की मांग की है वही अब कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने ऐसी मांग उठाने वालो पर बड़ा सवाल खड़ा किया है इशारों इशारों में ही करन ने कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह और उनके करीबी संजय पालीवाल पर निशाना साध दिया करन महारा ने साफ कहा कि इस तरह कि मांग करने वाले किसके अनुयाई है सब जानते है ये हमेशा ऐसी है बात करते है उनके अनुसार अब ये बाते बेमानी है
हरिद्वार मे अब जो लोग चुनाव लड़ते है कोई हरियाणा का है कोई कही का उनके अनुसार ज़ब हरीश रावत या कोई और चुनाव लड़ने कि कोशिश करता है तो ही क्यों ये बाते सामने आती है इन नेताओं को अपने गिरेबान मे झाकना चाहिए वही उन्होंने साफ कहा की अंबरीश कुमार तो कांग्रेस के नेता स्थानीय थे तब क्यों नहीं उनका साथ दिया:
-हरिद्वार मे बाहरी वर्सेज स्थानीय की लड़ाई मे कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा का कटाक्ष प्रीतम सिंह और उनके करीबी संजय पालीवाल पर निशाना साधा तो प्रीतम सिंह ने भी करन महारा पर निशाना साध दिया उनके अनुसार प्रदेश अध्यक्ष करन महारा को ये समझना चाहिए की वो प्रदेश के अध्यक्ष है और उन्हें सबको सम दृष्टि से देखना चाहिए
उनके अनुसार जिस तरह का बयान अध्यक्ष ने दिया है उसपर मै बड़े खेद के साथ कहना चाहता हूँ कि अगर कोई कांग्रेस का व्यक्ति अपनी भावनाओं का इजहार कर रहा है तो उसमे क्या आपत्ति है उनके अनुसार अगर हरिद्वार के नेता स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे है तो इसमें हर्ज क्या है उनके अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष का इस तरह से बयान देना सही नहीं है इससे कांग्रेस मजबूत नहीं कमजोर ही होंगी
