खड़गे के दून दौरे के दिन भाजपा देगी कांग्रेस को झटका
पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत कांग्रेस छोड़ फिर से भाजपा में होंगे शामिल
2007 में कोटद्वार से जीते थे भाजपा के टिकट पर
खंडूडी की कोटद्वार से हार के बाद भाजपा से निष्कासित किये गए थे शैलेन्द्र रावत
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दून दौरे के दिन पार्टी को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। आज रविवार को पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता शैलेन्द्र रावत भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
इनके अलावा बीजेपी के पूर्व विधायक रहे धन सिंह नेगी, महावीर रंगड भी बीजेपी मे घर वापसी कर सकते हैँ
इसके अलावा कई अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे।
सुचना उत्तरकाशी जिले से जुड़े कांग्रेस के पूर्व विधायक की भी
इसके अलावा पूर्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी के बेटे राजीव कंडारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे इसके अलावा गिरीराज उनियाल समेत कई लोग आज भाजपा के होंगे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई थाली का बैंगन जा रहा है तो मैं कुछ नहीं कह सकता
