उत्तराखंड

Big breaking :-यहाँ SSP ने कर डाले बंपर तबादले, 28 दरोगा किए इधर से उधर

 

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव से पूर्व मंगलवार देर रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने 28 दरोगाओ के तबादले कर दिए। तबादला सूची के अनुसार राजेश बिष्ट को पुलिस लाइन से एसएसआई ज्वालापुर बनाया गया है, तो प्रमोद कुमार को पुलिस कार्यालय से एसएसआई भगवानपुर बनाया गया है, सुभाष चंद्र को चौकी रायसी से हटाकर थाना कनखल भेजा गया है

प्रवीण बिष्ट को चौकी प्रभारी सोत से चौकी

प्रभारी अमानत गढ़ बनाया गया है

, कमलकांत को थाना कनखल हटाकर से

चौकी प्रभारी रायसी बनाया गया है। ब्रह्म

दत्त बिलजवान को थाना खानपुर हटाकर से

चौकी प्रभारी कोर्ट बनाया गया है। हुकम सिंह

को थाना खानपुर से चौकी प्रभारी लालडांग,

विनय मोहन द्विवेदी को चौकी प्रभारी

लालडांग से चौकी प्रभारी काली नदी, संजय

पूनिया को चौकी प्रभारी काली नदी से चौकी

प्रभारी इकबालपुर, मनोज कुमार को चौकी

प्रभारी इकबालपुर से चौकी प्रभारी सुमन

नगर, अर्जुन सिंह को चौकी प्रभारी सुमन

नगर से औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार, वीरेंद्र नेगी

को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से रेल

चौकी प्रभारी बनाया गया है।

वहीं दूसरी ओर देवेंद्र तोमर को रेल चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी नारसन, नवीन सिंह को चौकी प्रभारी नारसन से चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को चौकी प्रभारी भीकमपुर से चौकी प्रभारी गैस प्लांट, नरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी गैस प्लांट से चौकी प्रभारी भीकमपुर, आनंद मेहरा को चौकी प्रभारी खड़खड़ी से चौकी प्रभारी स्त्रोत ,संजीत कंडारी को एसएसपी ऑफिस के वाचक पद से हटाकर चौकी प्रभारी खड़खड़ी , चरण सिंह को थाना बहादराबाद से हटाकर जगजीतपुर चौकी प्रभारी,

मनोज सिरोला को मंगलौर कोतवाली से हटकर चौकी प्रभारी धनौरी, पुष्पेंद्र सिंह को चौकी पर भाई लंढौरा से थाना मंगलौर भेजा गया है तो वहीं जगजीतपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक को थाना बहादराबाद, सुभाष जखमोला को झबरेड़ा थाना से भगवानपुर थाना, अकरम अहमद को थाना भगवानपुर से कोतवाली रुड़की भेजा गया है, संतोष सेमवाल जो अभी तक एसएसआई ज्वालापुर का पदभार संभाल रहे थे उन्हें थाना

भगवानपुर भेजा गया है विकास रावत को एसएसआई भगवानपुर से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है, बबलू चौहान को सी कनखल थाना से थाना खानपुर तथा देवेंद्र सिंह चौहान को चौकी प्रभारी कोर्ट से हटाकर थाना श्यामपुर भेजा गया

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Copyright © 2024

To Top