. पौड़ी जिले में आए दिन पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के आतंक की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जहां वन महकमा मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है, वहीं कई जगह गुलदार के देखे जाने का सिलसिला आम हो चला है.
खांड्यूसैंण में जिला कारागार के समीप गुलदार की चहल कदमी देखे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है.बीती देर शाम को जिला कारागार के समीप एक नहीं दो-दो गुलदार चहल कदमी करते हुए देखे गए. जिला कारागार की बाहरी दीवार से गुजरते इन गुलदारों का वीडियो कैद होने पर शाम के वक्त आम राहगीरों के लिए पैदल अकेले आवागमन के लिए भय का माहौल क्षेत्र में बना हुआ है.
