उत्तराखंड

Big breaking :-धीरे धीरे निकाल लिए बैंक के लाखों, जब पता लगा तो उड़े होश, अब हुई गिरफ़्तारी

 

*अपराधियो पर दून पुलिस का प्रहार*

*बैंक से धोखाधडी कर गबन करने वाले गिरोह के 01 और सदस्य (वाँछित अभियुक्त) को दून पुलिस ने किया गया गिरफ्तार*

*पूर्व मे उक्त मामले में पुलिस द्वारा धोखाधड़ी में शामिल 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल, अभियुक्तों से 4,00000/- (चार लाख रुपये) की नगदी की गई थी बरामद।*

 

 

 

*कोतवाली पटेलनगर*

दिनांक 14-12-2023 को वादी श्री सुधाकर ढौंडियाल, शाखा प्रबन्धक सी0एम0एस0 इन्फोसिस लि0 14 सी इन्द्रप्रस्थ नियर अम्बीवाला गुरुद्वारा, थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी कम्पनी सी0एम0एस0 इन्फोसिस सिस्टम लि0 विभिन्न बैंको के ए0टी0एम0 व रिसाईक्लर मे पैसा निकालने व जमा करने का काम करती है। बैंक मे काम करने वाले परवीन मौर्य , शिवम , गौरव कुमार , ऋषभ की मित्रता मनोज यादव , अंकित यादव , अजय प्रताप सिह निवासीगण पुरेबेसन मजरे उमरी, थाना जगतपुर जिला रायबरेली से थी,

 

 

 

उपरोक्त सभी व्यक्ति आपस मे मिलते जुलते रहते थे इन सभी के द्वारा आपराधिक षडयन्त्र करके अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक ऑफ बडोदा पटेलनगर से अलग-अलग तिथियो मे कुल 49,88,400/-रु0 रिसाईक्लर मशीन से चोरी करके गबन कर लिये है। इस सूचना पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 700/2023 धारा 420/409/120बी भादवि बनाम प्रवीण मौर्य आदि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 महावीर सिह के सुपुर्द की गई।

 

 

 

 

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न स्थानो व अभियुक्त गणो के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई जिसके क्रम मे दिनांक 17-12-2023 को पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1-प्रवीण मौर्य 2-शिवम सिह 3-अंकित यादव को मुखबीर की सूचना पर भैदपुर पुलिया के पास जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तार अभियुक्त गणो के कब्जे से धोखाधडी से गबन किये गये 4,00000/- (चार लाख रुपये) नगदी बरामद कर जेल भेजा गया था, उक्त घटना मे 04 अन्य नामजद अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे,

 

 

 

 

जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिशे दी जा रही थी, पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से दिनांक 12-02-2023 को अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र विनोद प्रकाश निवासी ग्राम देल पोस्ट देलचोरी थाना श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल उम्र 27 वर्ष को पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- गौरव कुमार पुत्र विनोद प्रकाश निवासी ग्राम देल पोस्ट देलचोरी, थाना श्रीनगर, जनपद पौडी गढवाल, उम्र 27 वर्ष।

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 महावीर सिह, कोतवाली पटेलनगर
2- कानि0 राहुल कुमार

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Copyright © 2024

To Top