देहरादून
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग आबादी तक पहुंची
बीते 24 घंटे में पर्वतीय जिलों में आग के आबादी क्षेत्रों मे पहुंचने से लोग दहशत में
वायु सेना ने नैनीताल जिले में आग बुझाने को उतारा हेलीकॉप्टर
बीते 24 घंटे में राज्य में वनाग्नि की 23 घटनाएं हुईं और 34 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल प्रभावित हुआ।
शासन ने वन विभाग में छुट्टियों पर लगाई रोक, आदेश जारी
वन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी डीएफओ को घटनास्थल पर जाने के दिए निर्देश
देहरादून
वना अग्नि को घटनाओं को देखते प्रमुख सचिव वन ने किए सख्त आदेश जारी,
विभाग में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक,
अधिकारियों , फील्ड कर्मचारियों की जिमेदारी हो तय,
लापरवाही बरतने पर होगी जिमेदार अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही,
संवेदनशील वन प्रभागो में स्थित क्रू स्टेशन पर मेन पॉवर और इक्यूमेंट कराए जाय उपलब्ध,
वन पंचायतों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ वना अग्नि को लेकर की जाए बैठके,
आग पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता कार्यकर्म किए जाय तेज,
