मंत्रिमण्डल बैठक दिनांक 03 फरवरी, 2024 को 4:00 बजे अपराहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी|
बैठक मे UCC को लेकर होगा फैसला
2 जनवरी को UCC कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेगी
5 तारीख से विधानसभा का सत्र आयोजित होगा
6 फरवरी को विधानसभा मे रखा जाएगा UCC ड्राफ्ट
आबकारी नीति को भी लगेगी मोहर
कई और विभागों के भी प्रस्ताव आएंगे कैबिनेट मे
