आज 22 जनवरी ऐतिहासिक दिन श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी देहरादूनमे बिजली विभाग की मनमानी।
आज के दिन भी बिजली विभाग के द्वारा की गई अघोषित बिजली कटौती।
बिन बिजली के मंदिरों की रौनक हुई फीकी,रामायण पाठ बिन बिजली के अंधेरे में पढ़ा जा रहा है।
राम भक्तों के अलावा जनमानस में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश उत्पन्न।
देहरादून के कई इलाकों मे बिजली गुल, कैसे करें राम भक्त टीवी पर भी live दर्शन
