पिरान कलियर पहुंचे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, दरगाह साबिर पाक में की चादरपोशी
मोहम्मद शमी के पहुंचने की जानकारी मिलने पर उनके समर्थक को भीड़ जुट गई। उन्होंने अपने समर्थकों अभिवादन स्वीकार किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मंगलवार को दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए। इस दौरान साहिबजादा शाह यावर अली ने दस्तार बंदी कर दुआ कराई।
मोहम्मद शमी के पहुंचने की जानकारी मिलने पर उनके समर्थक को भीड़ जुट गई। उन्होंने अपने समर्थकों अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान आरिफ मालिक, सबलू, अमजद मलिक, इसरार शरीफ, तजमीम मलिक, भूरा गोल्डन सुहेल अली, दानिश अली, गुलफाम अली, जब्बार अली, बुरहान अर्सलान, आफताब, राशिद अली, अकरम अली, इमरान अली मौजूद रहे
