रिपोर्ट : राहुल बहल
हरबर्टपुर में समर फील्ड स्कूल के पास एक गोदाम में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, थोक व्यापारी का जनरल मर्चेंट का बताया जा रहा गोदाम, आग लगने से गोदाम में एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट, गोदाम में रखे सामान के साथ ही पास में खड़ी एक बाइक भी आग से हुई स्वाहा, भीषण आग की लपटों से विद्युत विभाग की बंच केबल भी झुलसी, आग लगने से अगल बगल की दुकानें भी हुई क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुँचे CO एवं तहसीलदार विकासनगर ने घटना स्थल पर संभाला मोर्चा
फायर सर्विस के पहुँचने से पहले पीड़ित व्यापारी का हुआ लाखों का नुकसान, फायर सर्विस ने बमुश्किल पाया आग पर काबू, फायर सर्विस के देरी से पहुँचने पर गुस्साए लोगों की पुलिस से हुई तीखी नोंक झोंक, शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने की वजह
