रिपोर्ट : राहुल बहल
सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर की 12वीं की छात्रा आस्था पाल ने कला वर्ग में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पछवादून टाप किया। आस्था ने कहा कि पापा हमेशा बोलते थे कि ऐसा कोई काम नहीं जिसे इंसान नहीं कर सकता है। वह जज बनना चाहती है। पिता संजय कुमार बोले कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी मेजर सोफिया कुरैशी की तरह ही हमारा नाम रोशन करें। मां रेखा ने कहा कि बच्चों का पूरा सपोर्ट किया। उनके बच्चे देश का नाम रोशन करें यही वह चाहते हैं।
