रिपोर्ट : राहुल बहल
डाकपत्थर बस अड्डे के पास यमुना नदी में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है, दो दिन पूर्व भले ही जिला खान विभाग की टीम ने यहाँ छापामार कार्रवाई करते हुए एक बुल्स (टमटम) को सीज किया हो लेकिन वह कार्रवाई औपचारिकता ही साबित हुई है क्योंकि अगले ही दिन से पुनः वही सिलसिला यहाँ शुरू हो गया था जो बदस्तूर जारी है, बहरहाल ये वीडियो बुधवार के हैं आप देख सकते हैं यहाँ दिन भर तीन बुल्स के माध्यम से ट्रैक्टर ट्राली में RBM भरा जा रहा है, दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली एक के बाद एक यहाँ से RBM ढो रहे हैं जिसे जीवनगढ में विभिन्न ठिकानों पर डंप किया जा रहा है।
जो विभागीय अधिकारी अवैध खनन पर अंकुश लगाये जाने का दावा करते हैं उन्हें एक बार डाकपत्थर जरूर आना चाहिए और वास्तविकता से रूबरू होना चाहिये। डाकपत्थर जीवनगढ में पिछले दो माह से चल रहा अवैध खनन का ये क्रम किसी बड़े खेल की ओर इशारा कर रहा है, दरअसल अवैध खनन के काले कारोबार में इन लोगों का इतना निर्भीक ढंग से जुटा होना इस बात का इशारा कर रहा है कि निश्चित हि इन्हें किसी का विशेष संरक्षण प्राप्त है लिहाजा ये लोग किसी से भी नहीं डर रहे हैं और पूरी कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। यहाँ आप दिन रात किसी भी वक़्त ऐसे ही यमुना नदी को खुल्लम खुल्ला लुटता हुआ देख सकते हैं जिससे प्रतिदिन राज्य सरकार को लाखों के राजस्व की हानी हो रही है।
निश्चित ही RBM की चोरी के इस पूरे खेल में बहुत से प्रभावशाली लोगों का हाथ होने कि संभावना है तो वहीं खनिज विभाग, तहसील प्रशासन, पुलिस, वन विभाग ,परिवहन विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है, सबसे ज्यादा हैरानी कि बात यह कि ये सब डाकपत्थर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटित हो रहा है।
