रिपोर्ट : राहुल बहल”
“मैं निकला गड्डी लेकर”
निकाय चुनाव का एक और निराला अंदाज अब सेलाकुई से देखने को मिला है। जहाँ नगर पंचायत सेलाकुई से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुमित चौधरी का अलबेला अंदाज सबको भा रहा है।
दरअसल सुमित चौधरी का चुनाव निशान “बस” है। लिहाजा अपने चुनाव प्रचार के लिये वो खुद बस लेकर सड़क पर निकल पड़े जिसकी बेहतरीन प्रतिक्रिया उन्हें अब मिल रही है। उनका ये विडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस अंदाज की खूबसूरत प्रशंसा कर रहे हैं।
आपको बता दें सुमित चौधरी सेलाकुई की जानी मानी हस्ती हैं। जो लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं। वह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। जिस तरह की चर्चा इन दिनों क्षेत्र में उनकी चल रही है। उससे पूरे भाजपा खेमें में बेचैनी देखने को मिल रही है। इस सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्येक नहीं उतारा है।
