रिपोर्ट : राहुल बहल
डाकपत्थर जीवनगढ रोड पर पुलिस चौकी के पास जल भराव की समस्या से अब कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलने जा रही है। दरअसल यहाँ सड़क किनारे स्थित नाले की शनिवार को ग्राम प्रधान जीवनगढ श्रीमती सारा सुहेल पाशा के प्रयास से एक बार दोबारा से JCB मशीन लगाकर सफाई कराई गई है, जबकि ये नाला जीवनगढ ग्राम पंचायत के अधीन भी नहीं है। लंबे समय से ये नाला गंदगी एवं बरसाती पानी में बहकर आने वाले प्लास्टिक कचरे की वजह से चौक हो रखा है। इतना ही नहीं क्योंकि ये नाला जीवनगढ से होते हुए डाकपत्थर तक जाता है और वहाँ भी इस नाले की स्थिति सालों से ऐसे ही बेहद बदतर बनी हुई है जिसका कोई संज्ञान विभाग या स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा नहीं लिया जा रहा है। जिम्मेदारो द्वारा घोर लापरवाही इस नाले को लेकर देखी जा रही है। ऐसे में मजबूरी में आज डाकपत्थर तक के कुछ हिस्से में नाले की सफाई जीवनगढ के लोगों द्वारा कराई गई है ताकि बारिश में जीवनगढ में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो पाये। आपको बता दें हाल के दिनों में हो रही बरसात के दौरान पुलिस चौकी के पास डाकपत्थर जीवनगढ रोड पर नाला चौक होने की वजह से भारी जलभराव यहाँ देखने को मिला था यहाँ सड़क किसी बड़ी नहर की तरह नज़र आ रही थी। जिससे जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था लोगों के दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुस गया था। स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या के स्थाई समाधान के लिये विधायक मुन्ना सिंह चौहान को भी इस विषय से अवगत कराया गया है जिस पर विधायक चौहान द्वारा जल्दी ही इस समस्या पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके का निरिक्षण कर स्थाई समाधान का आश्वासन दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने ये भी बताया की सालों से ये समस्या यहाँ बनी हुई है और जल विद्युत निगम एवं सिंचाई विभाग अवस्थापना खंड डाकपत्थर दोनों ही इस नाले से अपना पल्ला झाड़ते रहे हैं जिसके चलते इस नाले की देखरेख नहीं हो पाती और लोगों को यहाँ तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
