रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर के रसूलपुर में डंफर और बाइक की हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, डंफर के नीचे घुस गई थी बाइक, डंफर चालक फरार, घटना के बाद दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम, मौके पर पहुँची पुलिस ने दुरुस्त की अव्यवस्था, मृतक युवक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है जो कालसी देऊ गाँव का रहने वाला था
