रिपोर्ट : राहुल बहल
जीवनगढ में आजकल विभिन्न इलाकों से बारातें आ रही हैं और ये बारातें ध्वनि प्रदूषण के लिहाज से किसी आफत से कम नहीं हैं, आज भी जीवनगढ में एक बारात आई जिसमें युवाओं ने तमाम मोटरसाइकिलों से ऐसा उत्पात मचाया की लोगों का सिर फटने को हो गया, खासकर बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को खासा परेशान होना पड़ा,
बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल एवं पटाखे वाली बुलट से पैदा किया गया कान फोड़ शोर सच में स्थानीय लोगों के लिये किसी आफत से कम नहीं था। गाँव के जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार लोगों को इस तरह की हरकतों पर कंट्रोल करना चाहिए और पुलिस को भी इस तरह के मामलों में त्वरित कार्यवाई करनी चाहिए ताकि लोग ऐसे हुड़दंग से बच सकें।
