रिपोर्ट : राहुल बहल
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में आज का दिन बेहद खास रहा जहाँ सवा चौदह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास विधायक मुन्ना सिंह चौहान एवं महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि ये बड़ा सुखद संयोग है कि भारत द्वारा पाकिस्तान से आतंक का सफाया करने के अभियान के वक़्त वीर शहीद केसरी चंद महाविद्यालय में हम एक भवन निर्माण का शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय को हम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी योजना है कि हम भविष्य में इस महाविद्यालय को एक यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करते हुए यहाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टाॅप रैंकिंग की मॉडर्न एजुकेशन डेवलप करेंगे।
