रिपोर्ट : राहुल बहल
श्री हनुमान जन्मोउत्सव के विशेष अवसर पर आज पराशक्ति ज्योतिष एवं योग अनुसंधान केंद्र मंदिर भीमावाला में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन आचार्य डा० आशीष शर्मा के नेतृत्व में किया गया। आज दिन भर यहाँ भक्तों का तांता लगा रहा और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भजन कीर्तन और भंडारा चलता रहा। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस मंदिर तक पहुँचने के लिये विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान को बाइक का सहारा लेना पड़ा, दरअसल भीमावाला स्थित उक्त मंदिर तक पहुँचने वाले मार्ग की स्थिति बेहद खस्ताहाल बनी हुई है ऐसे में विधायक जी की कार मंदिर तक पहुँचने में असमर्थ साबित हुई लिहाजा विधायक मुन्ना सिंह चौहान मोटरसाइकिल के माध्यम से मंदिर पहुँचे, उन्होंने सभी को हनुमान जन्मोउत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश एवं अपने क्षेत्र की कुशलता के लिये प्रार्थना की। वहीं पराशक्ति ज्योतिष एवं योग अनुसंधान केंद्र के संस्थापक आचार्य डा० आशीष शर्मा ने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव का बहुत ही शुभकारी महत्व है उन्होंने बताया कि कलयुग में हनुमान जी की पूजा एवं स्मरण अति आवश्यक है हनुमान जी ही मानव कल्याण कर सकते हैं। इस अवसर पर पराशक्ति ज्योतिष एवं योग अनुसंधान केंद्र के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शर्मा, आचार्य प्रज्वल रतूड़ी, आचार्य सूरज चमोली, विजय व्यास, सक्षम कर्मयोग समिति की अध्यक्षता संगीता शर्मा , रुपाली, महेश, सुधा, दुर्गा वाहिनी से सु श्री भावना शर्मा, अरविंद शर्मा, अनीता शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
