रिपोर्ट : राहुल बहल
दरअसल चर्चा है कि बुधवार को देश भर में युद्ध संबंधी माॅकड्रील को पाकिस्तान से युद्ध का बिगुल फूँके जाने की तरह देखा जा रहा है। कुछ इस तरह की ही बात राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी कही है। असल में भाजपा संगठन के एक कार्यक्रम में सेलाकुई पहुँचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले संभावित युद्ध के अभ्यास पर बताया की सेना ने युद्ध संबंधी सभी तैयारियां कर ली हैं, बुधवार को देश भर में एक महत्वपूर्ण माॅकड्रील की जायेगी। उन्होंने कहा पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम की आतंकी घटना से आक्रोशित हमारा पूरा देश बदला लेना चाहता है, जिसके लिये कई कदम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक रूप से सरकार द्वारा उठाये गये हैं। उन्होंने बताया की युद्ध के दौरान जिस तरह की स्थिति रहती है उससे कैसे निपटा जायेगा उसके लिये बुधवार से अभ्यास शुरू किया जा रहा है जिसके लिये पूरा देश सहयोग करने के लिये तैयार है।
