रिपोर्ट : राहुल बहल
डाकपत्थर बस अड्डे के पास यमुमा नदी में पिछले लंबे वक़्त से कई बुल्स ट्रैक्टर (टमटम) एंव ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा धड़ल्ले से यमुना नदी का सीना चीरे जाने के मामले में मीडिया द्वारा खबरें चलाने के बाद आखिरकार जिला खान विभाग ने सुध ले ही ली।
इसी क्रम में विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक बुल्स ट्रैक्टर (टमटम) को पकड़ कर सीज करते हुए नज़दीकी पुलिस स्टेशन के सुपुर्द किया है। हालांकि यह कार्रवाई ऊंट के मुँह में जीरा जैसे ही थी क्योंकि डाकपत्थर जीवनगढ में इन दिनों यमुना नदी के इस हिस्से में जिस स्तर का अवैध खनन हो रहा है वैसा तो शायद किसी खनन पट्टे पर भी नहीं हो रहा होगा। मामले में जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि बुल्स ट्रैक्टर के चालक ने भागने का बहुत प्रयास किया, लेकिन टीम द्वारा उसे घेर घोट कर दबोच लिया गया हालांकि इस दौरान बचने के प्रयास में ट्रैक्टर गढ्ढें में फंस गया जिसे जेसीबी की मदद से निकाल कर थाने ले जाया गया।
