रिपोर्ट : राहुल बहल
भाजपा द्वारा मंगलवार को वक्फ बिल पर जागरूकता के लिये एक कार्यक्रम सेलाकुई में आयोजित किया गया जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल उपस्थित हुए। नरेश बंसल ने अपने संबोधन में बताया कि देश भर में वक्फ संपत्तियों का निजी स्तर पर लाभ उठाने वाले मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग वक्फ बिल से तिल मिलाया हुआ है, लिहाजा मुस्लिम समुदाय को बरगलाया जा रहा है जबकि तमाम ग़रीब मजलूम मुसलमानों का हक हकूक छीनकर वक्फ संपत्तियों पर सालों से इस वर्ग ने दुरुपयोग कर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ है। उन्होंने बताया कि वक्फ में पारदर्शिता के साथ कार्य हो और ग़रीब जरूरतमंद मुसलमान को इसका लाभ मिले इसलिए मोदी सरकार द्वारा एक मजबूत वक्फ बिल लाया गया है जिसे उम्मीद का नाम दिया गया है, निश्चित ही इससे देश के आम मुसलमान को लाभ होगा। इस दौरान उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड जे अध्यक्ष शादाब शम्स, विधायक सहदेव पुंडिर, विधायक मुन्ना सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
