रिपोर्ट : राहुल बहल
चार धाम यात्रा के लिये हरबर्टपुर में बनाये गये रजिस्ट्रेशन सेंटर पर यात्रियों की सांसे उस वक़्त हलक में अटक गई जब खतरनाक आँधी तूफान और मूसलाधार बारिश ने अचानक ही रौद्र रूप ले लिया। मौसम के इस भयावह मिजाज से यात्री सहम गये और जितनी देर मौसम खराब रहा उतनी देर अफरा तफरी मची रही। इस बीच यहाँ काफी नुकसान भी देखने को मिला, गनीमत ये रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई सभी सुरक्षित हैं। इस दौरान विकासनगर पुलिस देवदूत बनकर यात्रियों के साथ खड़ी रही और सभी को सुरक्षित स्थान तक पहुँचा गया। मौके पर मौजूद चारधाम श्रदालुओं ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय रहते पुलिस ने उन्हें उचित स्थान तक पहुंचा दिया जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। वहीं स्थानीय लोगो ने भी इस दौरान यात्रियों की हर संभव मदद की। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया यात्रा संबंधी रजिस्ट्रेशन सेंटर क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।
