रिपोर्ट : राहुल बहल
हरबर्टपुर निकाय चुनाव में हरबर्टपुर के बस अड्डे का मुद्दा भी खूब उछल रहा है। लिहाजा पिछले कई दिनों से ये बस अड्डा मीडिया की सुर्ख़ियां बना हुआ है। बस अड्डे को मीडिया द्वारा सफेद हाथी कहकर संबोधित किया जा रहा है।
एक बार फिर इस बस अड्डे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उक्त बस अड्डे के भविष्य के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि मैं इस बस अड्डे के भविष्य पर कुछ नहीं कह सकता।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब शिमला बाइपास का नया फोर लेन प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जायेगा तो ये बस अड्डा मुख्य मार्ग से हट जायेगा। उन्होंने कहा ऐसे में लोकल बसें इस बस अड्डे में भला क्यों एंटर करेंगी किसी को आवश्यकता नहीं है इस बस अड्डे में आने की उन्होंने कहा कि निजी बस संचालक इस बस अड्डे का प्रयोग नहीं करते हैं।
