रिपोर्ट : राहुल बहल
जीवनगढ में दंबगई के दम पर एक परिवार की भूमि पर अवैध तरिके से जबरन भय पूर्वक कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि प्रशासन भी बाहर से आये इन कब्ज़ाधारियों का ही साथ दे रहा है। घटना से जीवनगढ में तनाव का माहौल बना हुआ है। पीड़ित पक्ष को डराने धमकाने के साथ ही उन पर अनावश्यक दबाव भी बनाया जा रहा है। आरोप यह भी है कि मामले में पीड़ित पक्ष को कानूनी दाँव पेंच में व्यस्त कर मौके पर तार बाड़ करने के साथ ही स्टील से बने एक रूम को आनन फानन में खड़ा कर दिया गया इतना ही नहीं अब इस रूम में बिजली का कनेक्शन भी लगाया जा रहा है। मामले में आज भी दिन भर जमकर हंगामा हुआ पीड़ित पक्ष की बात को सुना तक नहीं जा रहा है। इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष की मदद को आगे आ रहे स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों को भी कानूनी कार्यवाही का डर दिखाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्ज़ा करने वाला पक्ष बेहद प्रभावशाली है जिन्हें राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की भी बात सामने आ रही है जो कि मौके पर लोगों के बीच धामी सरकार में अपनी धाक होने का भी रौब झाड़ रहे हैं। वहीं पीड़ित पक्ष के मोहम्मद अय्युब ने बताया की उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, उन्हें गोली तमंचे का भय दिखाया जा रहा है। जबकि वह लोग कानूनी रूप से दूसरे पक्ष को जहाँ उनकी ज़मीन बनती है वहाँ देने को तैयार हैं बावजूद इसके बिना किसी न्यायालय या अधिकारी के आदेश के मनमर्जी से जबरन एक ही जगह पर अच्छी ज़मीन को कब्ज़े में लिया जा रहा है। वहीं कब्ज़ा करने वाला पक्ष इस दौरान जवाब देने के बजाये कैमरे से बचता रहा।
