रिपोर्ट : राहुल बहल
पछवादून विद्युत परियोजनाओं से संबंधित शक्ति नहर पर बने पुलों की अब स्थिर सुधरने जा रही है। दरअसल शक्ति नहर पर करीब साठ साल पहले
बने पुलों के साथ ही उनसे लगते मार्गों पर सिस्टम की अब नजर पड़ चुकी है लिहाजा अब कार्य प्रगति पर है।
इसी क्रम में आज क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलों की स्थिति का जायजा लेकर वहां हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
दरअसल शक्ति नहर पर बने कई पुल बेहद जर्जर स्थिति में हैं, जिसको लेकर हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका के चलते इन पुलों से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। मगर इन पुलों की सुरक्षा के साथ ही यहां आवाजाही सुचारू रह सके इस विषय पर कार्य चल रहा है।
मामले में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पूरी जानकारी मीडिया से साझा की साथ ही उन्होंने इस मामले में जनहित याचिका दायर करने वालों पर भी बातचीत की उनका क्या कुछ कहना था और PWD के SE ने क्या कुछ कहा जरूर सुनें।
